तालीमी मरकज में तैनात होंगे शिक्षा स्वयंसेवक

गोपालगंज : अब विद्यालय से वंचित बच्चों को तालीमी मरकज साक्षर बनायेगा. इसको लेकर डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में तालीमी मरकज संचालन समिति के सदस्यों की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक के दौरान अक्षर आंचल योजना के तहत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप सर्वेक्षित टोलों में तालीमी मरकज संचालित किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 11:30 PM
गोपालगंज : अब विद्यालय से वंचित बच्चों को तालीमी मरकज साक्षर बनायेगा. इसको लेकर डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में तालीमी मरकज संचालन समिति के सदस्यों की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई.
बैठक के दौरान अक्षर आंचल योजना के तहत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप सर्वेक्षित टोलों में तालीमी मरकज संचालित किये जाने के लिए चयनित शिक्षा स्वयं सेवकों की सूची को समिति के द्वारा अनुमोदित किया गया. डीपीओ साक्षरता राकेश कांत राकेश ने बताया कि महादलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग के विद्यालय से वंचित बच्चों को साक्षर बनाने के लिए केंद्र का संचालन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि तालीमी मरकज के 196 केंद्र संचालित किये जायेंगे, जिनमें कम-से-कम दस बच्चे एवं अधिक – से- अधिक 40 बच्चों के लिए केंद्र का संचालन किया जायेगा. प्रेरकों की प्रखंडस्तरीय बैठक में स्थानीय बीडीओ भी भाग लेंगे, जबकि जिलास्तरीय बैठक में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक भाग लेंगे. प्रेरकों को अपनी-अपनी पंचायत में फसल क्षतिपूर्ति के लिए आयोजित होनेवाले कैंप में भाग लेने तथा सहयोग करने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया.
बैठक में अपर समाहर्ता जय नारायण झा, हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, एसआरजी सुनील कुमार द्विवेदी, जिला कार्यक्रम समन्वयक सुमन कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version