मीरगंज में रास्ते के लिए किसान पर जानलेवा हमला
हालत गंभीर, सदर अस्पताल में कराया गया भरती पड़ोसी ने फरसे से किया हमला, पुलिस ने की जांच फोटो न. 22संवाददाता, गोपालगंज मीरगंज थाने के मनपुरा गांव में गैरमजरूआ जमीन पर रास्ते के लिए किसान पर कुछ लोगों ने फरसे से हमला कर घायल का दिया. गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए […]
हालत गंभीर, सदर अस्पताल में कराया गया भरती पड़ोसी ने फरसे से किया हमला, पुलिस ने की जांच फोटो न. 22संवाददाता, गोपालगंज मीरगंज थाने के मनपुरा गांव में गैरमजरूआ जमीन पर रास्ते के लिए किसान पर कुछ लोगों ने फरसे से हमला कर घायल का दिया. गंभीर रूप से घायल किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने घायल की हालत नाजुक बतायी है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह मनपुरा गांव में सार्वजनिक रास्ता निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. रास्ता निकालने पहुंचे नंदलाल राय पर फरसे से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों के साथ भी मारपीट की गयी. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. उधर, घटना को लेकर पुलिस ने घायल किसान का बयान दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.