चार मई से सभी शिक्षक रहेंगे पूर्ण हड़ताल में

गोपालगंज . चार मई को जिले के सभी मध्य तथा प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन तथा एमडीएम बंद रहेगा. उस दिन सभी शिक्षक पूर्ण हड़ताल में रहेंगे. यह बात जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर उपाध्यक्ष व प्रधान सचिव छोटे लाल प्रसाद गुप्ता ने कही. शिक्षक नेताओं ने कहा कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 6:03 PM

गोपालगंज . चार मई को जिले के सभी मध्य तथा प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन तथा एमडीएम बंद रहेगा. उस दिन सभी शिक्षक पूर्ण हड़ताल में रहेंगे. यह बात जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर उपाध्यक्ष व प्रधान सचिव छोटे लाल प्रसाद गुप्ता ने कही. शिक्षक नेताओं ने कहा कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की पटना में आयोजित सभी प्रमंडलों, जिला अध्यक्षों व सचिवों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. लिये गये निर्णय के आलोक में नियोजित शिक्षकों के लिए एक सूत्री मांग समान काम के लिए समान वेतन की सरकार जब तक घोषणा नहीं कर देती, तब तक निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी कार्य किये जायेंगे. नेता द्वय ने कहा कि यह हमारी मान-सम्मान की बात है. नेताओं ने शिक्षकों से इसे पूर्ण सफल बनाने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version