फसल क्षति के आवेदन को ले पंचायत भवनों पर उमड़े किसान
उचकागांव . सरकार द्वारा प्रकृति के प्रकोप से हुई फसलों की क्षति का मुआवजा देने की घोषणा होते ही प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों पर आवेदक किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरुवार के दिन सुबह से ही किसान आवेदन पत्र जमा करने के लिए पंचायत भवन पर इकट्ठा होने लगे. प्रखंड के दहीभता पंचायत भवन […]
उचकागांव . सरकार द्वारा प्रकृति के प्रकोप से हुई फसलों की क्षति का मुआवजा देने की घोषणा होते ही प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों पर आवेदक किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरुवार के दिन सुबह से ही किसान आवेदन पत्र जमा करने के लिए पंचायत भवन पर इकट्ठा होने लगे. प्रखंड के दहीभता पंचायत भवन पर राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव के साथ मुखियापति चंदन बैठा किसानों के मदद में लगे रहे. वहीं, साखे खास पंचायत में मुखिया अमरेश प्रसाद, उचकागांव पंचायत में मुखिया पिंटू सिंह तथा नवादा परसौनी पंचायत में मुखिया जाहिद खान पीडि़त किसानों के आवेदनों की कड़ी जांच करते हुए देखे गये. बीडीओ मार्कंडेय राय ने बताया कि प्रखंड की जमसड़ पंचायत में सबसे अधिक 130 आवेदनक प्राप्त किये गये हंै. वहीं, परसौनी खास पंचायत में मात्र 18 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसी तरह दहीभता में 65, नवादा परसौनी में 61, उचकागांव में 115 तथा पूरी पंचायत में लगभग 12 सौ किसानों ने आवेदन दिये हंै.