आठ माह से शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन

90 शिक्षकों का वेतन भुगतान है लंबित गोपालगंज. जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत 90 शिक्षकों का वेतन भुगतान आठ महीनों से नहीं हो रहा है, जिस कारण शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. इसकी जानकारी कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मतेया के शिक्षक इंद्रजीत कुमार ने दी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:04 PM

90 शिक्षकों का वेतन भुगतान है लंबित गोपालगंज. जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में कार्यरत 90 शिक्षकों का वेतन भुगतान आठ महीनों से नहीं हो रहा है, जिस कारण शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. इसकी जानकारी कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मतेया के शिक्षक इंद्रजीत कुमार ने दी. इसके संबंध में डीपीओ (स्थापना) राजकिशोर सिंह ने कहा कि इन शिक्षकों के वेतन भुगतान की राशि जिला सर्वशिक्षा कार्यालय से आती है. राशि अभी नहीं आयी है. राशि आते ही वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. वहीं, दूसरी तरफ प्रखंड के ही राजकीय मध्य विद्यालय, मतेया के शिक्षक विजय कुमार ने कहा कि 2014 में कैंप लगा कर बहाल किये गये शिक्षकों का मानदेय भुगतान फंड रहने के बाद भी नहीं हो रहा है. उन्हांेने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा मांगे गये प्रपत्रों को जमा भी कर दिया गया है. लगभग नौ माह से मानदेय नहीं मिलने से शिक्षकों की हालत दयनीय हो गयी हैं. सदर प्रखंड तथा विजयीपुर प्रखंड के शिक्षकों के यह कागजात प्राप्त हो गये हैं तथा वहां के वैसे शिक्षकों का वेतन भुगतान भी कर दिया गया है, जबकि बाकी प्रखंडों के कागजात शिक्षकों द्वारा संबंधित बीआरसी में जमा किये गये हैं. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण बीआरसी बंद है. उसके खुलते तथा कागज के आते ही मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version