एराइज डीलर्स मीट का हुआ आयोजन

-नये उत्पादों की हुई लांचिंग-इनवर्टर और बैटरी की गुणवता की दी गयी जानकारी -उपभोक्ताओं को आकर्षक स्कीम से कराया गया अवगत गोपालगंज . इनवर्टर, बैटरी, वाटर पंप, एलइडी टीवी जैसे उत्पाद बनानेवाली देश की अग्रणी कंपनी एराइज इंडिया लिमिटेड की ओर से एक डीलर्स मीट का आयोजन किया गया. शहर के यादोपुर रोड स्थित होटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:04 PM

-नये उत्पादों की हुई लांचिंग-इनवर्टर और बैटरी की गुणवता की दी गयी जानकारी -उपभोक्ताओं को आकर्षक स्कीम से कराया गया अवगत गोपालगंज . इनवर्टर, बैटरी, वाटर पंप, एलइडी टीवी जैसे उत्पाद बनानेवाली देश की अग्रणी कंपनी एराइज इंडिया लिमिटेड की ओर से एक डीलर्स मीट का आयोजन किया गया. शहर के यादोपुर रोड स्थित होटल लक्ष्मी में गुरुवार को कंपनी के शीर्ष अधिकारियों द्वारा एक सेमिनार का आयोजन कर उपभोक्ताओं को उत्पादों से जुड़ीं कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयीं. मौके पर कंपनी द्वारा लेटेस्ट वेराइटी के वंडर इनवर्टर तथा नये ब्रांड के मैराथन ब्रामो और स्ट्रॉम बैटरी की लांचिंग की गयी. कंपनी के बिहार के ब्रांच मैनेजर प्रकाश रंजन व मार्केटिंग मैनेजर सुनील ढौढि़याल ने लोगों को उत्पादों की गुणवत्ता की जानकारी दी. उक्त अवसर पर कंपनी के गोपालगंज के वितरक और ब्रो सेल्स एंड सर्विस के संचालक अफजल आलम ने मौके पर उपस्थित उपभोक्ताओं को कंपनी के उत्पादों के आकर्षक स्कीम से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि एराइज एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो अपने उत्पादों पर पांच साल की वारंटी देती है. इस अवसर पर सेल्स एवं सर्विस टीम के कई अधिकारियों सहित शहर के जाने-माने लोग भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version