हुजूर! अब तक नहीं मिला इंदिरा आवास
जनता दरबार में डीएम ने सुनी लोगों की फरियाद110 मामलों की हुई सुनवाईफोटो-9संवाददाता. गोपालगंजहुजूर! अब तक नहीं मिला इंदिरा आवास. डीएम कृष्ण मोहन के जनता दरबार में पहुंचे मांझा पूर्वी टोले के निवासी रामजी साह ने अब तक इंदिरा आवास नहीं मिलने की शिकायत डीएम से की. उन्होंने उपविकास आयुक्त को जांच कर कार्रवाई करने […]
जनता दरबार में डीएम ने सुनी लोगों की फरियाद110 मामलों की हुई सुनवाईफोटो-9संवाददाता. गोपालगंजहुजूर! अब तक नहीं मिला इंदिरा आवास. डीएम कृष्ण मोहन के जनता दरबार में पहुंचे मांझा पूर्वी टोले के निवासी रामजी साह ने अब तक इंदिरा आवास नहीं मिलने की शिकायत डीएम से की. उन्होंने उपविकास आयुक्त को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जबकि चंद्रगोखुल रोड के फरियादी राकेश कुमार ने दखल-दहानी कार्य संपन्न कराने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने की गुहार लगायी. इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां को जांच कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया, जबकि सिधवलिया की विशुनपुरा गांव के दुलार महतो ने असामाजिक तत्वों द्वारा रास्ता रोके जाने की शिकायत की. जिस मामले में सीओ बरौली को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, शंकर शरण सहित कई जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.