सीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की आपदा की समीक्षा

प्रभारी मंत्री व डीएम ने दी जानकारीदेर शाम तक चलती रही भीसीफसल व भूकंप से क्षति में मिलेगी अनुदानसंवाददाता. गोपालगंजमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में भूकंप एवं फसल क्षति की समीक्षा की. उन्होंने भूकंप एवं फसल क्षति का आकलन कराये जाने को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 9:04 PM

प्रभारी मंत्री व डीएम ने दी जानकारीदेर शाम तक चलती रही भीसीफसल व भूकंप से क्षति में मिलेगी अनुदानसंवाददाता. गोपालगंजमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में भूकंप एवं फसल क्षति की समीक्षा की. उन्होंने भूकंप एवं फसल क्षति का आकलन कराये जाने को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि कोई भी किसान फसल क्षति अनुदान से वंचित नहीं रहेगा. जिस किसी किसान की जितनी फसल का नुकसान हुआ है, उसके अनुरूप उन्हें अनुदान राशि मुहैया करायी जायेगी. इस दौरान उन्होंने भूकंप से हुई क्षति का आकलन कराये जाने का भी निर्देश दिया. आपदा में हुई फसल क्षति एवं मकानों की क्षति की समीक्षा करने पहुंचे निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार कुशवाहा ने भी मुख्यमंत्री को जिले की स्थिति से अवगत कराया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग देर शाम तक चलती रही. इसमें आपदा विभाग के प्रधान सचिव, मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद थे, जबकि स्थानीय अधिकारियों में डीएम कृष्ण मोहन, अपर समाहर्ता जय नारायण झा, हेमंत नाथ देव, डीडीसी सुनील कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रवींद्र सिंह, डीएसओ कृष्ण मोहन प्रसाद, डीडब्ल्यूओ कृष्ण कुमार सिन्हा, एसडीओ रेयाज अहमद खां, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, मो वासीम सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version