लगा ट्रांसफॉर्मर, जगमग हुए पहलवान टोला
सासामुसा . कुचायकोट प्रखंड की बलिवन सागर पंचायत के पहलवान टोला में विद्युत विभाग ने सौ केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया. ट्रांसफॉर्मर के लगने पहलवान टोला रोशनी से जगमग हो उठा है. गांव का ट्रांसफॉर्मर पिछले छह माह से जला पड़ा था. ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर के लिए कई बार आंदोलन किया था. आंदोलन के […]
सासामुसा . कुचायकोट प्रखंड की बलिवन सागर पंचायत के पहलवान टोला में विद्युत विभाग ने सौ केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगवा दिया. ट्रांसफॉर्मर के लगने पहलवान टोला रोशनी से जगमग हो उठा है. गांव का ट्रांसफॉर्मर पिछले छह माह से जला पड़ा था. ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर के लिए कई बार आंदोलन किया था. आंदोलन के बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों ने गांव में ट्रांसफॉर्मर लगवाया. ट्रांसफॉर्मर के लगने से ग्रामीण उत्साहित हंै.