हाइकोर्ट की फटकार पर प्रशासन ने करायी दखल दहानी
गोपालगंज . पटना उच्च न्यायालय की फटकार के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को शहर के जनता सिनेमा रोड स्थित काली मंदिर के पास जमीन की दखल दहानी करायी. न्यायालय ने जिला प्रशासन को चार दिनों को समय दिया था. समय से दखल दहानी नहीं किये जाने पर अवमानना के मामले में कार्रवाई करने को […]
गोपालगंज . पटना उच्च न्यायालय की फटकार के बाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को शहर के जनता सिनेमा रोड स्थित काली मंदिर के पास जमीन की दखल दहानी करायी. न्यायालय ने जिला प्रशासन को चार दिनों को समय दिया था. समय से दखल दहानी नहीं किये जाने पर अवमानना के मामले में कार्रवाई करने को कहा गया था. न्यायालय के आदेश के बाद अंतिम दिन 30 अप्रैल को नगर थाने की पुलिस ने जमीन पर राकेश कुमार की दखल दहानी करायी. महीनों से कोर्ट में चल रहे दो पक्षों के बीच मामले को न्यायालय ने आदेश दिया था. राकेश कुमार को जमीन दखल दहानी कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया था. गुरुवार को नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल उक्त जमीन पर पहुंची. पुलिस ने अपनी मौजूदगी में राकेश कुमार को जमीन दखल दहानी करायी.