विकास के दौर में अब भी पीछे हैं मजदूर
अपनी बेबसी पर आंसू बहाते रहे मजदूर न दशा सुधरी, न दिशा जॉब कार्ड भी नहीं आया काम गोपालगंज : आज मजदूर दिवस है. पूरा विश्व मजदूरों की दशा और दिशा सुधारने के लिए हुंकार भरेगा. इसे विश्रम दिवस घोषित किया गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि विकास के दौर में मजदूरों की हालात […]
अपनी बेबसी पर आंसू बहाते रहे मजदूर
न दशा सुधरी, न दिशा
जॉब कार्ड भी नहीं आया काम
गोपालगंज : आज मजदूर दिवस है. पूरा विश्व मजदूरों की दशा और दिशा सुधारने के लिए हुंकार भरेगा. इसे विश्रम दिवस घोषित किया गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि विकास के दौर में मजदूरों की हालात दिनों दिनों बिगड़ते चले गये. न गरमी की परवाह न ठंड का असर और बारिश का भय.
हर मौसम में मजदूर पेट की आग बुझाने के लिए अपनी ऊर्जा का हवन करने में लगा है. खेतों में काम करानेवाला मजदूर हो या गोदाम मे बोरा ढोनेवाला, सभी का दोहन सरेआम जारी है. जिले की 40 फीसदी आबादी प्रयक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मजदूरी में लगी है. जी-तोड़ प्रयास करने के बावजूद इनके हालात में सुधार में नहीं आये. जॉब कार्ड और रोजगार गारंटी योजना से 80 फीसदी मजदूर अनभिज्ञ हैं. नतीजतन यहां से पलायन जारी है.
2 लाख से अधिक अन्य प्रदेशों मे करते हैं मजदूरी : जिले की एक बड़ी आबादी प्रत्येक वर्ष यहां से पलायन करती है. जान जोखिम में डाल कर ये मजदूर अन्य प्रदेशों में रोजी-रोजगार को जाते हैं. जिले के लगभग 2 लाख से अधिक मजदूर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कोलकाता, असम में नौकरी कर जीविका चलाते हैं. इनकी जिंदगी में उजाला दूर-दूर तक दिखायी नहीं देता है.