सिधवलिया में गेहूं के 20 बोझों की चोरी

सिधवलिया . स्थानीय थाना क्षेत्र के शेर टोला भोज हाटा गांव के एक किसान के खेत से गेहूं के 20 बोझे की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में पीडि़त किसान हरीलाल राय ने गांव के ही रामदत्त राय, माया राय, श्रीराम राय, केदार राय सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 5:03 PM

सिधवलिया . स्थानीय थाना क्षेत्र के शेर टोला भोज हाटा गांव के एक किसान के खेत से गेहूं के 20 बोझे की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में पीडि़त किसान हरीलाल राय ने गांव के ही रामदत्त राय, माया राय, श्रीराम राय, केदार राय सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.