मई दिवस पर एटक ने निकाली रैली

गोपालगंज . मई दिवस के अवसर पर मजदूर संगठन एटक के द्वारा रैली निकाली गयी. रैली पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद जादोपुर रोड स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में पहुंची, जहां पर एआइटीयूसी और सीआइटीयूसी मजदूर संगठन के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. यह जिला मुख्यालय के मौनिया चौक पर पहुंचा, जहां एक सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:03 PM

गोपालगंज . मई दिवस के अवसर पर मजदूर संगठन एटक के द्वारा रैली निकाली गयी. रैली पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद जादोपुर रोड स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में पहुंची, जहां पर एआइटीयूसी और सीआइटीयूसी मजदूर संगठन के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. यह जिला मुख्यालय के मौनिया चौक पर पहुंचा, जहां एक सभा के रूप में तब्दील हो गया. सभा को जिला सचिव नुरुल हसन ने संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा श्रम कानून में छेड़छाड़ के विरुद्ध संघर्ष करने की अपील मजदूर नेताओं से की. वहीं, शिव नारायण ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट घरानों के दबाव में काम कर रही है तथा मजदूरों के हितों पर हमला किया जा रहा है, जबकि अधिवक्ता विजय कुमार शाही, मुन्ना प्रसाद, दूधनाथ सिंह, करीमन मियां ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार मजदूरों का शोषण कर रही है. इस मौके पर रामानंद प्रसाद, सुशीला सिंह, मो यासीम, उमाशंकर यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version