बरौली को बड़हरिया की क्रिकेट टीम ने हराया
सिधवलिया . युवा क्रिकेट क्लब, सिधवलिया के बैनर तले बुचेया कुली टोले में डे-नाइट आइपीएल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन विधायक मंजीत कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने आयोजकों को धन्यवाद दिया. वहीं, मैच के फाइनल में बड़हरिया (सीवान) की टीम ने बरौली (गोपालगंज) को हराया. […]
सिधवलिया . युवा क्रिकेट क्लब, सिधवलिया के बैनर तले बुचेया कुली टोले में डे-नाइट आइपीएल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन विधायक मंजीत कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने आयोजकों को धन्यवाद दिया. वहीं, मैच के फाइनल में बड़हरिया (सीवान) की टीम ने बरौली (गोपालगंज) को हराया. विजेता टीम को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. मैच के आयोजन मे अनूप कुमार, पवन कुमार, राहुल कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.