भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ माले ने चलाया अभियान
गोपालगंज . भूकंपपीडि़तों के सहायतार्थ भाकपा माले और अखिल भारतीय जन मंच अभियान चलायेगा. पार्टी नेताओं ने झंडा बैनर लेकर शहर के थाना मोड़, मौनिया चौक, ब्रह्म चौक, पोस्ट ऑफिस मोड़ के प्रमुख दुकानदारों तथा आम अवाम से भूकंपपीडि़तों के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की और सहयोग राशि की वसूली की. माले के सचिव […]
गोपालगंज . भूकंपपीडि़तों के सहायतार्थ भाकपा माले और अखिल भारतीय जन मंच अभियान चलायेगा. पार्टी नेताओं ने झंडा बैनर लेकर शहर के थाना मोड़, मौनिया चौक, ब्रह्म चौक, पोस्ट ऑफिस मोड़ के प्रमुख दुकानदारों तथा आम अवाम से भूकंपपीडि़तों के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की और सहयोग राशि की वसूली की. माले के सचिव सुनील यादव ने बताया कि वसूली की गयी राशि नेपाल से आ रहे अतिथि कॉमरेडों को पटना में दी जायेगी. इस अभियान में विद्या सिंह, समीर मियां, जंगीलाल राम, एआइपीएफ नेता विपिन सिंह, बहादुर यादव, कन्हैया पांडेय, राजीव पाठक आदि शामिल थे.