बीडीओ ने जिला पार्षद को कराया मुक्तसंवाददाता, हथुआवेतनमान के लिए आंदोलन कर रहे नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को फुलवरिया बीआरसी में जिला पार्षद राम दर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर को बंंधक बनाया. शिक्षक जिला पार्षद से सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा करने के लिए दबाव बनाने की मांग कर रहे थे. जिला पार्षद मुन्ना किन्नर ने हड़ताली शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वह डीएम के माध्यम से शिक्षकों की मांग को सरकार तक पहुंचायेंगे. जिला पार्षद ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है. उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर हड़ताली शिक्षकों की मांग का समर्थन किया. जिला पार्षद ने कहा कि यदि हड़ताली शिक्षक सत्तारूढ़ दल के विधायक का घेराव करते हैं, तो किन्नर समाज उनका सहयोग करेगा. जिला पार्षद को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलते ही फुलवरिया के बीडीओ मनोज कुमार पडि़त और थानाध्यक्ष अजय कुमार बीआरसी पहुंचे. उन्होंने हड़ताली शिक्षकों से वार्ता की और जिला पार्षद को मुक्त कराया. मौके पर शिक्षक महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार राम, राजा हुसैन अंसारी, प्रदीप कुमार रवि, संजीव मिश्रा, जितेंद्र सिंह माधुरी देवी, आरती कुमारी, आशा कुमारी, धनंजय सिंह, मनोज कुमार, उमा शंकर बैठा, अजय कुमार, जयचंद शुक्ला, संजीव कुमार, जयप्रकाश यादव, दिनेश यादव, ताजमुद्दीन अंसारी, राधेश्याम यादव तथा रमेश कुमार सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
फुलवरिया में शिक्षकों ने जिला पार्षद को बनाया बंधक
बीडीओ ने जिला पार्षद को कराया मुक्तसंवाददाता, हथुआवेतनमान के लिए आंदोलन कर रहे नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को फुलवरिया बीआरसी में जिला पार्षद राम दर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर को बंंधक बनाया. शिक्षक जिला पार्षद से सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा करने के लिए दबाव बनाने की मांग कर रहे थे. जिला पार्षद मुन्ना किन्नर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement