एसटीएफ के जवान ने प्रेमिका को दिया धोखा

वर्षों तक पत्नी बना कर रखा, बाद में चौराहे पर छोड़ापरिजनों ने भी मोड़ा मुंहसंवाददाता, गोपालगंजएसटीएफ के जवान ने एक छात्रा को प्रेम के जाल में फंसा कर वर्षों तक उसका शोषण किया. शादी का झांसा देते रहा. इस दौरान प्रेमी ने दो बार उसका गर्भपात करा दिया. उसने बाद में एक मंदिर में शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 8:04 PM

वर्षों तक पत्नी बना कर रखा, बाद में चौराहे पर छोड़ापरिजनों ने भी मोड़ा मुंहसंवाददाता, गोपालगंजएसटीएफ के जवान ने एक छात्रा को प्रेम के जाल में फंसा कर वर्षों तक उसका शोषण किया. शादी का झांसा देते रहा. इस दौरान प्रेमी ने दो बार उसका गर्भपात करा दिया. उसने बाद में एक मंदिर में शादी कर एक वर्ष तक पत्नी की तरह रखा. जवान का अचानक ट्रांसफर हो गया. तब से उसका व्यवहार बदल गया. पीडि़ता जवान को खोजते हुए गोपालगंज स्थित महिला थाना पहुंची. उसने महिला थानाध्यक्ष सरीता कुमारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. महिला थानाध्यक्ष ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शेखपुरा जिले की छात्रा का कहना है कि गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कररिया गांव निवासी एसटीएफ अभिषेक उर्फ बंटी की पोस्टिंग शेखपुरा में हुई थी. कंप्यूटर का क्लास करने जाने के दौरान अभिषेक उसके पीछे लग गया. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गयी. इससे प्रेम जाल में फंसी छात्रा को अपने क्वार्टर पर बुला कर जवान ने जबरन संबंध बनाया. उसका वीडियो क्लिप भी बना लिया तथा बाद में ब्लैक मेल कर बार-बार शोषण करने लगा. पीडि़ता का कहना है कि अभिषेक अभी उसका फोन नहीं उठा रहा है. उठाने पर उसे धमकी दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version