डॉक्टर हड़ताल : सदर अस्पताल में लटका ताला, कराहते रहे मरीज

गोपालगंज : डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी तथा ओपीडी में ताले लटके हैं. यहां दो दिनों से मरीज कराह रहे हैं. मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. शनिवार को मरीज चीखते रहे, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं था. अस्पताल में इलाज नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:11 AM
गोपालगंज : डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी तथा ओपीडी में ताले लटके हैं. यहां दो दिनों से मरीज कराह रहे हैं. मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. शनिवार को मरीज चीखते रहे, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं था.
अस्पताल में इलाज नहीं होने के कारण कटेया से आये रघुवर प्रसाद की हालत गंभीर हो गयी. उनको तत्काल गोरखपुर ले जाना पड़ा. इसी प्रकार बढ़ेया की विद्यावती देवी को प्रसव पीड़ा के कारण एक महिला डॉक्टर के यहां भरती कराया गया है. 30 अप्रैल की देर रात दो मरीजों की मौत से गुस्साये ग्रामीणों और डॉक्टरों के बीच झड़प हुई के बाद शुक्रवार से डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर दिया है. शनिवार को पूरे दिन अस्पताल परिसर में डॉक्टरों का काफिला प्रदर्शन में लगा रहा.
खाट पर लाद कर ले गये परिजन : शनिवार को सदर अस्पताल में मरीजों की स्थिति बदतर रही. मरीजों का हाल कोई पूछनेवाला नहीं था. बैकुंठपुर थाने के भगवानपुर गांव के विनोद मांझी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये.
डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. शनिवार को सुबह जब परिजन लेकर पहुंचे, तो यहां ताला लटका हुआ था. घंटों इंतजार के बाद डॉक्टरों ने इलाज नहीं किया, तो आखिरकार खाट पर लाद कर मरीज को प्राइवेट क्लिनिक में इलाज करवाने के लिए ले गये.
गोपालगंज : डॉक्टरों की हड़ताल के खिलाफ बजरंग दल सड़क पर उतरेगा. वह मरीजों की इलाज शुरू नहीं होने पर आंदोलन करेगा. जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें कहा गया कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों की मौत हुई है.
डॉक्टरों के द्वारा पीड़ित परिजन पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. डॉक्टर मरीजों का शोषण कर रहे हैं. आवाज उठाने पर केस और हड़ताल कर रहे हैं. प्रशासन को मामले की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए एवं दोषी डॉक्टरों पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. इस मौके पर पुनीत सिंह, अभिषेक कुमार बब्लू, मणिकांत श्रीवास्तव, धनंजय चौहान, अमन गिरि, पवन सिंह, राजकुमार प्रसाद आदि मौजूद थे.
अभाविप ने की निंदा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डॉक्टरों की हड़ताल की निंदा की है.जिला संयोजक राजन तिवारी की अध्यक्षता में परिषद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें अस्पताल में हुई दो मरीजों की मौत की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से की गयी. इस मौके पर इस मौके पर राहुल सिंह, पीयूष कुमार, सन्नी सिंह, बिट्टू शर्मा, विवेक सिंह, ददन प्रसाद, रोहित कुमार, विशाल सिंह, दीप चंद कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version