मैकेनिक का बेटा बनेगा इंजिनियर
कटेया .कटेया प्रखंड के बेलही खास निवासी मैकेनिक जितेंद्र मणि के पुत्र आकाश ने जेइइ मेंस परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इसकी प्रारंभिक शिक्षा गांव पर हुई. उसकी प्रतिभा देख बड़े पिता ने उसे कोलकाता भेजा, जहां डॉन बॉस्को से इंटरमीडिएट करने के उपरांत उसने ‘फिटजी’ […]
कटेया .कटेया प्रखंड के बेलही खास निवासी मैकेनिक जितेंद्र मणि के पुत्र आकाश ने जेइइ मेंस परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इसकी प्रारंभिक शिक्षा गांव पर हुई. उसकी प्रतिभा देख बड़े पिता ने उसे कोलकाता भेजा, जहां डॉन बॉस्को से इंटरमीडिएट करने के उपरांत उसने ‘फिटजी’ से कोचिंग किया और अपने प्रथम प्रयास में ही 186 अंक अर्जित करते हुए जेइइ मेंस में अपना स्थान प्राप्त कर लिया. पिता कोलकाता में रह कर वीडियो कैमरा बनाने का काम करते हैं. इसकी सफलता से परिजनों के साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है. बड़े पिता सुरेंद्र मणि ने बताया कि आकाश शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि का है.