नेपाल में कारोबार बंद कर लौटा जितेंद्र

कठमांडो में मोटर पार्ट्स का करता था व्यवसाय फोटो न. 15 कुचायकोट . परिवार के जीवन यापन के लिए नेपाल में कारोबार कर रहे बथुना कुटी गांव के जितेंद्र प्रसाद भी घर लौट आये हैं. भूकंप ने जितेंद्र प्रसाद जैसे कई लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर कर दी है. रोजी-रोटी की तलाश में नेपाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:03 PM

कठमांडो में मोटर पार्ट्स का करता था व्यवसाय फोटो न. 15 कुचायकोट . परिवार के जीवन यापन के लिए नेपाल में कारोबार कर रहे बथुना कुटी गांव के जितेंद्र प्रसाद भी घर लौट आये हैं. भूकंप ने जितेंद्र प्रसाद जैसे कई लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर कर दी है. रोजी-रोटी की तलाश में नेपाल में गये जितेंद्र प्रसाद मोटर पार्ट्स का कारोबार करते थे. परिवार के 12 सदस्यों को लेकर नेपाल में ही भरण-पोषण करते थे. पिछले सप्ताह अचानक आये भूकंप ने सबकुछ तबाह कर दिया. भूकंप में परिवार के साथ चार दिनों तक भूखे-प्यासे रह कर एक-एक दिन गुजारा. जवानों ने मलबे से उसे और उनके परिजनों को बाहर निकाला. शनिवार को वह अपने परिवार के साथ गांव पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version