बरौली में सिलिंडर फटने से पिता-पुत्री झुलसे

खाना बनाने के दौरान लड़ौली में हुआ हादसा दोनों घायलों की स्थिति नाजुक, रेफर शादी-विवाह की घर में चल रही थी तैयारी संवाददाता, बरौली बरौली थाने के लड़ौली गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर फटने से पिता और पुत्री झुलस कर जख्मी हो गये. इलाज के लिए गंभीर हालत में बरौली पीएचसी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:03 PM

खाना बनाने के दौरान लड़ौली में हुआ हादसा दोनों घायलों की स्थिति नाजुक, रेफर शादी-विवाह की घर में चल रही थी तैयारी संवाददाता, बरौली बरौली थाने के लड़ौली गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर फटने से पिता और पुत्री झुलस कर जख्मी हो गये. इलाज के लिए गंभीर हालत में बरौली पीएचसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे के बाद घर में शादी-विवाह की चल रही तैयारी रुक गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़ौली गांव में विवेकानंद शर्मा के घर शादी की तैयारी चल रही थी. दूर-दराज से रिश्तेदार उनके घर पहुंचे थे. रविवार की दोपहर सीता देवी छोटा गैस सिलिंडर पर खाना बना रही थी. अचानक गैस सिलिंडर लिक हुआ और ब्लास्ट हो गया, जिसमें सीता देवी और उनके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद पीडि़त परिजनों में कोहराम मचा है.

Next Article

Exit mobile version