लव जेहाद पर बने सख्त कानून : संत रविदास
-धर्म जागरण समन्वय ने आयोजित किया सेमिनार -हिंदू समाज को तोड़ने की चल रही साजिश संवाददाता, गोपालगंजधर्म जागरण समन्वय विभाग के द्वारा जिला मुख्यालय के वर्णवाल भवन में लव जेहाद पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर प्रकाश डाला गया. धर्म जागरण विभाग के प्रमुख संत रविदास ने अपने संबोधन […]
-धर्म जागरण समन्वय ने आयोजित किया सेमिनार -हिंदू समाज को तोड़ने की चल रही साजिश संवाददाता, गोपालगंजधर्म जागरण समन्वय विभाग के द्वारा जिला मुख्यालय के वर्णवाल भवन में लव जेहाद पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर प्रकाश डाला गया. धर्म जागरण विभाग के प्रमुख संत रविदास ने अपने संबोधन में कहा कि आयोजित हिंदू समाज को सुनियोजित ढंग से तोड़ने का काम चल रहा है. लव जेहाद धर्मांतरण जैसे छुआछूत एवं भेदभाव का प्रचार किया जा रहा है. ऐसे में संस्कृति को बचाने के लिए गांव-गांव एवं शहर-शहर में धर्म रक्षा समिति बना कर इस तरह की घटनाओं को रोका जाये. धर्मनांतरण समन्वय विभाग सरकार से मांग करता है कि लव जेहाद और धर्मांतरण पर सख्त -से -सख्त कानून बने. इस मौके पर अध्यक्ष विमल कुमार, राजन तिवारी, अविनाश कश्यप, पंकज सिंह, उपेंद्र उपाध्याय, युगल किशोर पावनाचार्य. दीपक कुमार दीपू, हरि सिंह, प्रत्यूष कुमार प्रवीण, चंदन कुमार, प्रिंस उपाध्याय, अंकित कुमार, अमित कुमार सिंह, अभय कुमार पाठक, हेमंत कुमार राय, अमित कुमार, शिव कुमार, ओमप्रकाश राय उपस्थित थे.