लायंस क्लब ने मैराथन दौड़ के अव्वल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया

फोटो नं- 5गोपालगंज . लायंस क्लब के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष डॉ शमीम परवेज के नेतृत्व में मैराथन दौड़ जिला मुख्यालय के मौनिया चौक से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस चौक होती हुई आंबेडकर चौक पहुंची. पुन: मौनिया चौक पर मैराथन दौड़ का समापन हुआ. इस दौड़ में नंदी ग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 5:03 PM

फोटो नं- 5गोपालगंज . लायंस क्लब के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. क्लब के अध्यक्ष डॉ शमीम परवेज के नेतृत्व में मैराथन दौड़ जिला मुख्यालय के मौनिया चौक से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस चौक होती हुई आंबेडकर चौक पहुंची. पुन: मौनिया चौक पर मैराथन दौड़ का समापन हुआ. इस दौड़ में नंदी ग्रेस स्कूल एवं लायंस क्लब के सदस्यों ने सहभागिता निभायी. दौड़ में अव्वल रहे नंदी ग्रेस स्कूल के छात्र अंकुर उपाध्याय, कुलदीप शर्मा एवं सूरज सिंह को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इन छात्रों को लायन एलोरा नंदी, डॉ आर तबस्सुम एवं लायन रेखा गुप्ता के द्वारा छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ जीएम झा, एसके पिंकी, विजय कुमार श्रीवास्तव, विजय केडिया, राजेश प्रसाद, सुधीर कुमार, अब्दुल सलाम, नरेंद्र कुमार पंकज आदि सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर डॉ परवेज ने बताया कि यह दौड़ बिहार के विकास की दौड़ है. हम सब मिल कर एक साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ बिहार का निर्माण करें.

Next Article

Exit mobile version