महिलाओं को आत्मनिर्भर बनायेगा मार्गदर्शिका

शहर मंे एक और महिला प्रशिक्षण केंद्र हुआ शुभारंभ सिलाई, कढ़ाई व पेंटिंग का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं संवारेंगी अपना भविष्य गृह, कुटीर तथा खादी ग्रामोद्योग का भी दिया जायेगा प्रशिक्षण फोटो नं- 20संवाददाता, गोपालगंजमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को लेकर शहर के जंगलिया मोड़ पर एक महिला प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. मार्गदर्शिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 6:03 PM

शहर मंे एक और महिला प्रशिक्षण केंद्र हुआ शुभारंभ सिलाई, कढ़ाई व पेंटिंग का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं संवारेंगी अपना भविष्य गृह, कुटीर तथा खादी ग्रामोद्योग का भी दिया जायेगा प्रशिक्षण फोटो नं- 20संवाददाता, गोपालगंजमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को लेकर शहर के जंगलिया मोड़ पर एक महिला प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. मार्गदर्शिका एजुकेशनल फाउंडेशन के नाम से संचालित इस केंद्र का उद्घाटन जिला पार्षद सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि आधी आबादी के उत्थान के लिए यह एक अच्छा कदम हैं. यहां से प्रशिक्षण लेकर बहुत-सी महिलाएं अपना कैरियर बना सकती हैं. बताते चले कि इस प्रशिक्षण केंद्र से महिलाएं सिलाई, कढ़ाई तथा पेंटिंग का प्रशिक्षण लेकर अपने भविष्य को संवार सकती हैं. यह केंद्र महिलाओं को गृह उद्योग, कुटीर उद्योग तथा, खादी ग्रामोद्योग का भी प्रशिक्षण देगा. इस अवसर पर संस्था के सचिव रोबिन चौरसिया ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत पंचायत, प्रखंड तथा जिला स्तर पर केंद्र स्थापित कर महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. महिलाओं को ये सारी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त दी जायेगी. इस अवसर पर भाजपा नेता शिव कुमार उपाध्याय, दीपक कुमार दीपू, छात्र नेता धनु राजा, प्रिंस सिंह, मनोज, सुग्रीव, धीरेंद्र नाथ आदि उपस्थित थे. इस केंद्र में विभिन्न पदों के लिए 3359 पद रिक्त हैं, जो महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए आरक्षित हैं.

Next Article

Exit mobile version