महिला से एटीएम कार्ड बदल कर सवा लाख ले उड़ा
मीरगंज. मीरगंज की एक एटीएम से जालसाजों ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर सवा लाख रुपये की निकासी कर ली. मामले में बताया जाता है कि पेऊली गांव का दिलीप कुमार दुबई में काम करता है और मीरगंज नगर के पंजाब नेशनल बैंक में उसका खाता है. 11 अप्रैल को उसकी बहन बबिता […]
मीरगंज. मीरगंज की एक एटीएम से जालसाजों ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदल कर सवा लाख रुपये की निकासी कर ली. मामले में बताया जाता है कि पेऊली गांव का दिलीप कुमार दुबई में काम करता है और मीरगंज नगर के पंजाब नेशनल बैंक में उसका खाता है. 11 अप्रैल को उसकी बहन बबिता देवी पैसा निकालने गयी. वहां पर उपस्थित ठगों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और दूसरा पुराना एटीएम कार्ड थमा दिया और इसके बाद महज पांच दिनों के अंदर सवा लाख रुपये की निकासी कर ली. घटना की जानकारी पीडि़त पक्ष को तब हुई, जब पीडि़त की पत्नी सुभांति देवी पैसा निकालने पहुंची. इसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गयी है.