मुख्य नाला में ओवर फ्लो से हथुआ मोड़ बना नरक

संवाददाता, मीरगंजनगर के वार्ड पार्षदों के द्वारा बार-बार आवाज उठाने के बावजूद नालों की साफ सफाई न होने का असर अब दिखने लगा है. नगर के हथुआ मोड़ पर मेन नाले के ओवर फ्लो करने के कारण आसपास नारकीय हालात पैदा हो गये हैं. नाले का पानी सड़क के किनारे किनारे दूर तक फैल जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:04 PM

संवाददाता, मीरगंजनगर के वार्ड पार्षदों के द्वारा बार-बार आवाज उठाने के बावजूद नालों की साफ सफाई न होने का असर अब दिखने लगा है. नगर के हथुआ मोड़ पर मेन नाले के ओवर फ्लो करने के कारण आसपास नारकीय हालात पैदा हो गये हैं. नाले का पानी सड़क के किनारे किनारे दूर तक फैल जाने के कारण आम लोगों का इस रास्ते से जाना भी मुहाल हो गया है. इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद मिथिलेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने नाले की साफ-सफाई को लेकर सदन से लेकर बाहर तक आवाज उठायी, पर आज तक कोई प्रतिफल नहीं निकला. नगर के कुशवाहा चौक, दक्खिन मुहल्ला आदि कई जगहों पर खुले में नालों के बहने से कभी भी महामारी की स्थिति पैदा हो सकती है. इस संबंध में नगर के कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल एन ने बताया कि नगर के नालों की साफ-सफाई के लिए कार्ययोजना बन कर तैयार है तथा शीघ्र ही इस पर कार्य लगाया जायेगा. वहीं, नगर अध्यक्ष विंध्याचल कुमार ने बताया कि नालों की उड़ाही के लिए जमादार के नेतृत्व में सफाई कर्मियों को शीघ्र लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version