अब इमरजेंसी में बढ़ेगी सुविधा
चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सिविल सजर्न ने लिया फैसला गोपालगंज : सदर अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए निराश नहीं होना पड़ेगा. इमरजेंसी में एक साथ दस मरीजों का भी इलाज हो सकेगा. इसके लिए डॉक्टर से लेकर कर्मियों तक की संख्या बढ़ायी जायेगी. 30 अप्रैल की रात दो मरीजों की मौत […]
चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सिविल सजर्न ने लिया फैसला
गोपालगंज : सदर अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए निराश नहीं होना पड़ेगा. इमरजेंसी में एक साथ दस मरीजों का भी इलाज हो सकेगा. इसके लिए डॉक्टर से लेकर कर्मियों तक की संख्या बढ़ायी जायेगी. 30 अप्रैल की रात दो मरीजों की मौत के बाद मारपीट और हड़ताल की उत्पन्न स्थिति के बाद सिविल सजर्न ने कई फैसले लिये.
सिविल सजर्न डॉ विभेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इमरजेंसी में सह चिकित्सा कर्मियों की संख्या एक दर्जन बढ़ायी जायेगी, साथ ही ड्यूटी पर तैनात दो डॉक्टरों के अतिरिक्त दो और डॉक्टर तैनात किये जायेंगे, जो आपात स्थिति में अपनी सेवा देंगे.
असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए सुरक्षा गार्ड रहेंगे. मरीजों को आवश्यक दवाइयां मिले, इसके लिए दवा वितरण पर विशेष नजर रखी जायेगी.