Advertisement
एक का शव बरामद, एक लापता
बैकुंठपुर में नारायणी नदी में डूबने से एक ही परिवार के दो छात्रों की मौत गोपालगंज/बैकुंठपुर : नारायणी नदी में नहाने गये दो छात्रों की डूबने से मौत हो गयी. दोनों छात्र एक ही परिवार थे. एक छात्र के शव को गोताखोरों ने बरामद कर लिया तथा दूसरे की तलाश की जा रही है. ग्रामीण […]
बैकुंठपुर में नारायणी नदी में डूबने से एक ही परिवार के दो छात्रों की मौत
गोपालगंज/बैकुंठपुर : नारायणी नदी में नहाने गये दो छात्रों की डूबने से मौत हो गयी. दोनों छात्र एक ही परिवार थे. एक छात्र के शव को गोताखोरों ने बरामद कर लिया तथा दूसरे की तलाश की जा रही है.
ग्रामीण शव की तलाश में जुटे हैं. मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हेमू छपरा गांव के परमेश्वर सिंह के परिवार के कुंदन सिंह (18 वर्ष) जवाहर नवोदय विद्यालय, छपरा का छात्र था. उसने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी है. उसके चचेरे भाई कुणाल कुमार (17 वर्ष) ने हाल ही में मैट्रिक की परीक्षा दी थी. दोनों भाई सोमवार की दोपहर 12.30 बजे नारायणी नदी में नहाने गये थे. नदी में जल स्तर बढ़ा हुआ है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी.
नहाने के दौरान दोनों छात्र नदी की तेज धारे की चपेट में आ गये. दिन के दो बजे तक जब दोनों भाई घर लौटे, तो परिजन तलाश में जुट गये. 2.30 बजे आसपास के लोगों ने नदी में खोजबीन शुरू की, जहां कुणाल का शव बरामद किया गया, जबकि कुंदन के शव की तलाश की जा रही है.
उधर, छात्रों के डूबने से सूचना पर बैकुंठपुर के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, अभय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों का आरोप था कि प्रशासन की तरफ से शव की तलाश में किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है.
कुचायकोट : सीमावर्ती यूपी के तरयासुजान क्षेत्र के चैनपट्टी गाव के जवही दयाल घाट के पास नारायणी नदी में नाव पलटने से उस पर सवार 36 लोग डूब गये. इस दौरान एक महिला को बचा लिया गया, जबकि करीब 15 अन्य लोग तैर कर बाहर निकल गये. 20 लोग अब भी लापता हैं. सूचना मिलते ही डीएम कृष्ण मोहन ने एसडीओ रेयाज अहमद खां व विशंभरपुर के थानाध्यक्ष रामअयोध्या प्रसाद को तत्काल घटनास्थल के लिए भेजा.
सीओ की टीम ने पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी ली. घटनास्थल पर कुशीनगर के एसडीएम समेत तमाम अधिकारी गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए थे.
लापता लोगों में बिहार के भी तीन लोगों के शामिल होने की बात बतायी जा रही है. अब तक इनकी पहचान नहीं हो सकी थी. बहार के इलाके में भी लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गयी है. घटना रविवार की रात नौ बजे की है. नाव पर सवार होकर चैनपट्टी के करीब 36 लोगों के अलावा दो ट्रैक्टर और काफी सामान नदी की दूसरी तरफ जा रहा था. जवही दयाल घाट के पास बीच नदी में जब नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चैनपट्टी की संजोगी देवी, रामदयाल सहनी, वीरेंद्र प्रसाद समेत 20 लोग लापता हैं, जबकि निर्मला देवी को बचा लिया गया और 15 लोग किसी तरह तैर कर नदी के बाहर आ गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement