न पुलिस, न पत्रकार, कागज दिखाइए जनाब

अब प्रेस और पुलिस लिखे वाहनों की भी होगी जांचफोटो नं-1संवाददाता, गोपालगंज वाहनों पर गलत ढंग से पुलिस और प्रेस लिख कर रोब दिखानेवाले सावधान हो जाएं. झूठी शान आपको न केवल अपमानित कर सकती है, बल्कि पुलिस और थाने का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है. प्रेस लिखी बाइक से गांजे की बरामदगी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 4:04 PM

अब प्रेस और पुलिस लिखे वाहनों की भी होगी जांचफोटो नं-1संवाददाता, गोपालगंज वाहनों पर गलत ढंग से पुलिस और प्रेस लिख कर रोब दिखानेवाले सावधान हो जाएं. झूठी शान आपको न केवल अपमानित कर सकती है, बल्कि पुलिस और थाने का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है. प्रेस लिखी बाइक से गांजे की बरामदगी के बाद एसपी अनिल कुमार सिंह ने शहर में सघन चेकिंग का निर्देश दिया है. ऐसे में घर से निकले से पहले गाड़ी के कागजात वगैरह लेना न भूलें. मीडियाकर्मियों में जहां फर्जी पत्रकार लोकतंत्र के लिए खतरा बन गये हैं, वहीं तस्करी से लेकर संगीन अपराध में भी प्रेस लिखे वाहन के मामले सामने आते रहे हैं. फर्जी आइकार्ड बना कर रोब दिखाते हैं. फर्जी पत्रकारों के कारण फजीहत का सामना वाजिब पत्रकारों को करना पड़ता है. एसपी ने इस पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि फर्जी पहचान पत्र किसने और किस हालात में बनाया है, इसकी जांच के बाद कार्ड बनानेवाले पर शिकंजा कसा जायेगा. उन्होंने कहा कि चेकिंग केवल प्रेस और पुलिस लिखे वाहन की ही नहीं, बल्कि सभी तरह के वाहनों की होगी. नंबर प्लेट पर किसी भी प्रकार का स्लोगन, संस्थान का नाम या फिर प्रभावित करनेवाला कोई वाक्य लिखवा रखा है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. एसपी ने बताया कि एक दो दिनों में इसकी प्लानिंग बना कर पूरे शहर में अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version