आरपीएफ ने शुरू किया ट्रेनों का स्कॉट
संवाददाता, थावेथावे – कप्तानगंज रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेन संख्या 05066 लखनऊ -छपरा एक्सप्रेस ट्रेन मे आरपीएफ थावे द्वारा स्कॉट शुरू कर दिया गया है. इसकी जानकारी आरपीएफ जमादार दिनेश करकेटा ने दी. उन्होंने बताया कि आरपीएफ के जवान हाजीपुर -कप्तानगंज सवारी गाड़ी संख्या 55007 से थावे से तमकुही रोड रेलवे स्टेशन तक जाते हैं तथा […]
संवाददाता, थावेथावे – कप्तानगंज रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेन संख्या 05066 लखनऊ -छपरा एक्सप्रेस ट्रेन मे आरपीएफ थावे द्वारा स्कॉट शुरू कर दिया गया है. इसकी जानकारी आरपीएफ जमादार दिनेश करकेटा ने दी. उन्होंने बताया कि आरपीएफ के जवान हाजीपुर -कप्तानगंज सवारी गाड़ी संख्या 55007 से थावे से तमकुही रोड रेलवे स्टेशन तक जाते हैं तथा लखनऊ -छपरा ट्रेन को तमकुही रोड स्टेशन से स्कॉट कर थावे तक लाते हैं. जमादार ने कहा कि इसमें मुख्य रूप से चेन पुलिंग करनेवालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. यात्रियों को कष्ट न हो तथा अकारण चेनपुलिंग पर रोक लगे, इसके प्रयास किये जा रहे हैं.