नामांकन को लेकर उमड़ रही भीड़
-ज्ञानदा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नौ में चल रहा नामांकन-प्रत्येक नामांकन पर विशेष छूट की सुविधाफोटो नं-3संवाददाता, गोपालगंजशहर के छवहीं खास एनएच 28 स्थित सीबीएसइ बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त ज्ञानदा इंटरनेशनल स्कूल में नामांकन को लेकर भीड़ उमड़ रही है. यहां कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है. प्राचार्य लैसराम आरएस ने […]
-ज्ञानदा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नौ में चल रहा नामांकन-प्रत्येक नामांकन पर विशेष छूट की सुविधाफोटो नं-3संवाददाता, गोपालगंजशहर के छवहीं खास एनएच 28 स्थित सीबीएसइ बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त ज्ञानदा इंटरनेशनल स्कूल में नामांकन को लेकर भीड़ उमड़ रही है. यहां कक्षा नौ के छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है. प्राचार्य लैसराम आरएस ने कहा कि कक्षा नौ में नामांकन लिया जा रहा है. जब तक सीट भर नहीं जाती, तब तक नामांकन जारी रहेगा. मंगलवार को दर्जनों छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया. बताते चलें कि पहले बच्चों को सीबीएसइ मान्यता प्राप्त वाले स्कूलों में नामांकन लेने के लिए कोसों दूर जाना पड़ता था, लेकिन इस स्कूल को मान्यता मिलने से बच्चों को काफी सुविधा मिल रही है. स्कूल के निदेशक नवीन प्रकाश कहते हैं कि कक्षा नौ में प्रत्येक नामांकन पर बच्चों को विशेष छूट दी जा रही है. बच्चों के लिए यह सुनहरा मौका है कि वे अपना नामांकन करा लें. अब बच्चों को सीबीएसइ बोर्ड से परीक्षा देने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.