10 शिक्षकों ने दिया योगदान
हथुआ . हथुआ में प्रखंड शिक्षक पद पर कुल 31 सीटों के विरुद्ध 10 शिक्षकों ने ही योगदान दिया है. प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा कुल 31 चयनित शिक्षकों को डाक द्वारा नियोजन पत्र भेजा गया था. वहीं, योगदान करनेवाले 10 शिक्षकों में मात्र तीन ही गोपालगंज जिले से हंै. बाकी सात शिक्षक दूर-दराज के […]
हथुआ . हथुआ में प्रखंड शिक्षक पद पर कुल 31 सीटों के विरुद्ध 10 शिक्षकों ने ही योगदान दिया है. प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा कुल 31 चयनित शिक्षकों को डाक द्वारा नियोजन पत्र भेजा गया था. वहीं, योगदान करनेवाले 10 शिक्षकों में मात्र तीन ही गोपालगंज जिले से हंै. बाकी सात शिक्षक दूर-दराज के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में वे गृह क्षेत्र में चयन के बाद त्यागपत्र देकर चले जायेंगे. ऐसे में हथुआ में एक बार फिर शिक्षकों के पद खाली रह जायेंगे.