profilePicture

कुचायकोट में हुआ बुद्धि शुद्धि महायज्ञ

किया गया हवनइष्ट देव से नियोजित शिक्षकों ने की प्रार्थना फोटो नं- 7संवाददाता, कुचायकोटप्रखंड मुख्यालय में नियोजित शिक्षकों ने बुद्धि शुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीपल के समीप नियोजित शिक्षकों ने बुद्धि शुद्धि महायज्ञ का आयोजन आचार्य सुधाकर ओझा की देख -रेख में किया गया. महायज्ञ का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:04 PM

किया गया हवनइष्ट देव से नियोजित शिक्षकों ने की प्रार्थना फोटो नं- 7संवाददाता, कुचायकोटप्रखंड मुख्यालय में नियोजित शिक्षकों ने बुद्धि शुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया. प्रखंड मुख्यालय स्थित पीपल के समीप नियोजित शिक्षकों ने बुद्धि शुद्धि महायज्ञ का आयोजन आचार्य सुधाकर ओझा की देख -रेख में किया गया. महायज्ञ का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की स्तुति से किया गया. महायज्ञ के दौरान पंडितों ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री की बुद्धि को सही करने के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना की. महायज्ञ में पंडित टुनटुन ओेझा, गीतांशु पांडेय, हेमंत कुमार, राजीव कुमार मिश्र, शिक्षक नेता शक्तिनाथ तिवारी, सुधांशु पांडेय, माधवेंद्र मणि तिवारी, रुस्तम अंसारी, मोहिउद्दीन असरफी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version