फसल लगी खेतों की होगी जांच:सीओ संवाददाता, हथुआफुलवरिया प्रखंड में प्राकृतिक आपदा से साढ़े पांच हजार किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है. प्रखंड की 12 ग्राम पंचायतों से फसल क्षति अनुदान के लिए किसानों द्वारा दिये गये आवेदनों से यह आंकड़ा सामने आया है. प्रखंड के कोयलादेवा ग्राम पंचायत में सबसे अधिक, जबकि पैकौली बदो पंचायत में सबसे कम किसानों ने फसल क्षति के लिए आवेदन दिया है. फुलवरिया के सीओ असरुद्दीन अंसारी ने बताया कि आवेदन की इंट्री हो रही है. फसल क्षति अनुदान देने के लिए पंचायत स्तर पर चार सदस्यीय जांच टीम द्वारा किसानों की खेत की जांच की जायेगी. इस टीम में राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र तथा किसान सलाहकार शामिल होंगे. इसकी मॉनीटरिंग अंचल निरीक्षक द्वारा की जायेगी. फसल क्षति की भौतिक सत्यापन के बाद किसानों के अनुदान के लिए अनुशंसा की जायेगी. ग्राम पंचायत प्राप्त आवेदनों की संख्यागिदहा 531बैरागी टोला 520चमारी पट्टी 527बथुआ बाजार 446फुलवरिया 575पैकौली बदो 277चुरामनचक 372गणेश डूमर 430मजिरवा कला 415कोयलादेवा 670मांझा गोसाई 435कररिया 322 कुल 5550
फुलवरिया में साढ़े पांच हजार किसानों ने दिया आवेदन
फसल लगी खेतों की होगी जांच:सीओ संवाददाता, हथुआफुलवरिया प्रखंड में प्राकृतिक आपदा से साढ़े पांच हजार किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है. प्रखंड की 12 ग्राम पंचायतों से फसल क्षति अनुदान के लिए किसानों द्वारा दिये गये आवेदनों से यह आंकड़ा सामने आया है. प्रखंड के कोयलादेवा ग्राम पंचायत में सबसे अधिक, जबकि पैकौली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement