अब शून्य वायलेंस पर खुलेगा बैंक खाता

-ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन -ग्राहकों को मिलेंगी सभी बैंकिंग सुविधाएं फोटो नं-22संवाददाता, गोपालगंज अब शून्य वायलेंस पर ग्राहकों का बैंक खाता खुलेगा. मंगलवार को जिला मुख्यालय के नगीना राय को-ऑपरेटिव कॉम्प्लेक्स में ग्राहक सेवा केंद्र खुला. इसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा के प्रबंधक राघव पांडेय ने फीता काट कर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:04 PM

-ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन -ग्राहकों को मिलेंगी सभी बैंकिंग सुविधाएं फोटो नं-22संवाददाता, गोपालगंज अब शून्य वायलेंस पर ग्राहकों का बैंक खाता खुलेगा. मंगलवार को जिला मुख्यालय के नगीना राय को-ऑपरेटिव कॉम्प्लेक्स में ग्राहक सेवा केंद्र खुला. इसका उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा के प्रबंधक राघव पांडेय ने फीता काट कर किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का यह जिला मुख्यालय में पहला ग्राहक सेवा केंद्र है, जहां पर भारतीय स्टेट के द्वारा मिलनेवाली सभी प्रकार की सेवाएं ग्राहकों को मिलेंगी. उन्हें किसी भी बैंक शाखा में पैसा भेजने, अपने खाते में पैसा जमा करने, पैसा की निकासी सहित सभी प्रकार का बैंकिंग कार्य आसानी से होगा. वसुधा केंद्र के जिला प्रबंधक राजेश पांडेय ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र को बेदावाद सिस्टम लिमिटेड के द्वारा संचालित किया गया है, जो ग्राहकों को सभी प्रकार की सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस मौके पर पूर्व बैंककर्मी बीडी सिंह, अशोक कुमार, सत्यरंजन, जयेंद्र कुमार सिंह सहित कई व्यवसायी भी मौजूद थे.