लालू-नीतीश का मिट गया नामोनिशान : शाहनवाज

बिहार में किस पार्टी की सरकार है आम आदमी को पता नहींडॉक्टर दंपती का अपहरण जंगल राज का परिणामजनता भाजपा के साथ, परिवार उन लोगों के साथफोटो-5संवाददाता, गोपालगंजबिहार में लालू और नीतीश का नामोनिशान मिट गया है. बिहार में किस पार्टी की सरकार है, आम आदमी को भी पता नहीं है. वे लोग जनता परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 5:03 PM

बिहार में किस पार्टी की सरकार है आम आदमी को पता नहींडॉक्टर दंपती का अपहरण जंगल राज का परिणामजनता भाजपा के साथ, परिवार उन लोगों के साथफोटो-5संवाददाता, गोपालगंजबिहार में लालू और नीतीश का नामोनिशान मिट गया है. बिहार में किस पार्टी की सरकार है, आम आदमी को भी पता नहीं है. वे लोग जनता परिवार बनाने का दावा कर रहे. मैं कहता हूं, जनता भाजपा के साथ है और परिवार उन लोगों के साथ हैं. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने गोपालगंज अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि आज मुलायम सिंह यादव का सैफई परिवार है. लालू प्रसाद का अपना परिवार है. एचडी देवगौड़ा का अपना परिवार है. ऐसे में परिवार नीतीश के साथ है. आज बिहार में डॉक्टर दंपती के अपहरण ने स्पष्ट कर दिया है कि जंगल राज की वापसी हो चुकी है. कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एस्टिमेट घोटाले का मामला उठाया है. इस घोटाले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घोटाले की जांच हुई, तो सीएम तक लपेटे में आयेंगे. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वोट के लिए वे राजनीति कर रहे हैं. मैंने भी यह संकल्प लिया है कि बिहार में सुशील मोदी व नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के बाद ही दिल्ली लौट कर जाऊंगा. इसके लिए हम पूर्णिया और भागलपुर मंडल के 10 जिलों में लगातार काम कर रहे हैं. इस मौके पर लोजपा नेता अबरार सिद्दीकी, भाजपा नेता विधायक सुबास सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, उमेश प्रधान, जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, सुबास सिंह, दुर्गा राय, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version