याद किये गये मधुसूदन बाबू
फोटो 10हथुआ . महान गणितज्ञ एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में वर्षों तक हेडमास्टर के पद पर रह कर अपनी सेवा देनेवाले स्व मधुसूदन प्रसाद श्रीवास्तव की पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास भरतपुरा डोमहा में मनायी गयी. इस मौके पर 50 गरीब व मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन व अन्य सामग्री वितरित की गयी. मौके […]
फोटो 10हथुआ . महान गणितज्ञ एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में वर्षों तक हेडमास्टर के पद पर रह कर अपनी सेवा देनेवाले स्व मधुसूदन प्रसाद श्रीवास्तव की पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास भरतपुरा डोमहा में मनायी गयी. इस मौके पर 50 गरीब व मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन व अन्य सामग्री वितरित की गयी. मौके पर तारामती देवी, डॉ नीलम श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे.