छात्रहीत मंे एनएसयूआइ करेगा आंदोलन
गोपालगंज . एनएसयूआइ ने कहा है कि छात्रहीत में संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा. छात्र नेता धनु राजा की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लेते हुए संगठन ने कहा कि एक माह से छात्रों की पढ़ाई बाधित है. छात्र नामांकन के लिए भटक रहे हैं. करोड़ों बच्चों का भविष्य बरबाद हो रहा है. मैट्रिक […]
गोपालगंज . एनएसयूआइ ने कहा है कि छात्रहीत में संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा. छात्र नेता धनु राजा की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लेते हुए संगठन ने कहा कि एक माह से छात्रों की पढ़ाई बाधित है. छात्र नामांकन के लिए भटक रहे हैं. करोड़ों बच्चों का भविष्य बरबाद हो रहा है. मैट्रिक और इंटर का परिणाम बाधित है. शिक्षक एक माह से हड़ताल पर हैं और सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं ले रही हैं. शिक्षा के प्रति सरकार का उदासीन रवैया स्पष्ट हो चुका है. ऐसे में यदि सरकार जल्द हड़ताल पर पहल नहीं करती है, तो एनएसयूआइ आंदोलन करेगा. बैठक में प्रिंस तिवारी, पाले खान, अप्पु यादव, हीना अकबर, जयनारायण पासवान आदि उपस्थित थे.