शिक्षा विभाग ने मांगी हड़ताली शिक्षकों की सूची

गोपालगंज . विभागीय निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा विभाग ने हड़ताली तथा गैर हड़ताली शिक्षकों की सूची की मांग सभी बीइओ से की है. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि कई बीइओ द्वारा सूची भेजी भी जा चुकी है. डीपीओ स्थापना ने कहा कि इसकी सूचना 10 मई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

गोपालगंज . विभागीय निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा विभाग ने हड़ताली तथा गैर हड़ताली शिक्षकों की सूची की मांग सभी बीइओ से की है. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि कई बीइओ द्वारा सूची भेजी भी जा चुकी है. डीपीओ स्थापना ने कहा कि इसकी सूचना 10 मई को निदेशालय को भेज दी जायेगी. विदित हो कि नियोजित शिक्षक 28 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.