फुलवरिया में किसानों के खेतों की हुई जांच

वरीय उपसमाहर्ता ने किया भौतिक सत्यापन फसल क्षति अनुदान के आवेदन गलत मिलने पर प्रशासन सख्त संवाददाता, हथुआफसल क्षति अनुदान के लिए किसानों द्वारा दिये गये आवेदन में गड़बड़ी की शिकायत सामने आते ही जिला प्रशासन ने खेतों का भौतिक सत्यापन कराना शुरू कर दिया है. बुधवार को वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण फुलवरिया पहुंचे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

वरीय उपसमाहर्ता ने किया भौतिक सत्यापन फसल क्षति अनुदान के आवेदन गलत मिलने पर प्रशासन सख्त संवाददाता, हथुआफसल क्षति अनुदान के लिए किसानों द्वारा दिये गये आवेदन में गड़बड़ी की शिकायत सामने आते ही जिला प्रशासन ने खेतों का भौतिक सत्यापन कराना शुरू कर दिया है. बुधवार को वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण फुलवरिया पहुंचे. उन्होंने बीडीओ मनोज कुमार पडि़त, सीओ असरूद्दीन अंसारी और बीसीओ अजीत कुमार के साथ पैकौली बदो पंचायत पहुंच कर किसानों के खेतों की जांच की. जांच में सामने आया कि अनेक किसानों ने गैरमजरूआ भूमि सहित अनेक ऐसे प्लॉट में भी खेती की जानकारी दी है, जो उनके पास नहीं है. उपसमाहर्ता ने सीओ को ऐसे किसानों को फसल क्षति अनुदान स्वीकृत नहीं करने को कहा. उपसमाहर्ता शंकर शरण ने बताया कि जानकारी मिली है कि फसल क्षति अनुदान के लिए किसानों ने गलत आवेदन दिये हैं. डीएम का निर्देश है कि सही किसानों को ही फसल क्षति का अनुदान दिया जाये और गलत आवेदन देनेवालों को इससे अलग किया जाये. उन्होंने बताया कि ऐसे किसानों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. बताते चलें कि मंगलवार को फुलवरिया पहुंचे. डीएम कृष्ण मोहन को पता चला कि गंडक नहर की जमीन पर भी किसानों ने फसल क्षति अनुदान के लिए दावा किया है. डीएम ने फुलवरिया प्रखंड में आये सभी आवेदनों का पूर्णत: भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version