मेहंदी का रंग फीका भी नहीं हुआ कि उजड़ गया सुहाग

शादी के 14 दिनों में ही पति की महाराष्ट्र में हुई मौतफोटो 18संवाददाता, कटेया21 अप्रैल को पुष्पा के घर बेलही डीह में मंगल गीत बज रहे थे. सखियां ठिठोली कर मेहंदी से सजा रही थीं. कुछ देर बाद बरात आयी, सात फेरे हुए और हमेशा के लिए पुष्पा और सुधीर एक दूजे के हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

शादी के 14 दिनों में ही पति की महाराष्ट्र में हुई मौतफोटो 18संवाददाता, कटेया21 अप्रैल को पुष्पा के घर बेलही डीह में मंगल गीत बज रहे थे. सखियां ठिठोली कर मेहंदी से सजा रही थीं. कुछ देर बाद बरात आयी, सात फेरे हुए और हमेशा के लिए पुष्पा और सुधीर एक दूजे के हो गये. पुष्पा जीवन के सुनहरे सपनों को आंखों में लिये जब अपनी ससुराल बिजौली भैया गयी, तो सभी लोगों ने मंगल जीवन की कामना की. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर थी. शादी के महज 14 दिनों बाद ही पुष्पा के पति की मौत महाराष्ट्र के चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान एक हादसे में हो गयी. बता दें कि कटेया थाना क्षेत्र के बेलहीं छीह निवासी विंध्याचल राय की पुत्री पुष्पा राय की शादी देवरिया जिले के बरहज थाने के बिजौली भैया गांव निवासी कपिलदेव राय के पुत्र सुधीर राय से 21 अप्रैल को संपन्न हुई. 22 को पुष्पा जब अपनी ससुराल पहुंची, तो उसके सामने प्रेम और खुशियों से भरा एक संसार था. ससुरालवाले उसके रूप और गुण की प्रशंसा एक दूसरे से कर रहे थे. पत्नी की प्रशंसा से सुधीर भी अभिभूत था. एक सप्ताह तक साथ रह कर सुधीर शीघ्र लौट आने का वादा कर अपनी ड्यूटी पर चला गया. वह महाराष्ट्र में चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत था. इसी बीच चार मई को पुष्पा के मायके वाले बिजौली से उसे बेलहीडीह बुला लाये. मां एवं भाभी पुष्पा की प्रशंसा देख खुश थी. इसी बीच पांच मई को एक फोन ने सारी खुशियों को चकनाचूर कर दिया. हंसती-मुस्कु राती पुष्पा निष्प्राण कठपुतली-सी बन कर रह गयी. सूचना मिली कि मंगलवार की सुबह सुधीर की ड्यूटी के दौरान एक हादसे में मौत हो गयी. परिजन महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए, तो पूरा गांव रो पड़ा.