विप चुनाव के लिए वोटरों की सूची हो रही तैयार
हथुआ . विधान परिषद चुनाव को लेकर हथुआ प्रखंड में वोटरों की सूची बनायी जा रही है. बीपीआरओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि हथुआ प्रखंड में कुल तीन जिला पर्षद, 30 बीडीसी, 22 मुखिया व 296 वार्ड सदस्यों की मतदाता सूची विधान परिषद चुनाव के लिए बनायी जा रही है. इसमें जिला पर्षद क्षेत्र संख्या […]
हथुआ . विधान परिषद चुनाव को लेकर हथुआ प्रखंड में वोटरों की सूची बनायी जा रही है. बीपीआरओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि हथुआ प्रखंड में कुल तीन जिला पर्षद, 30 बीडीसी, 22 मुखिया व 296 वार्ड सदस्यों की मतदाता सूची विधान परिषद चुनाव के लिए बनायी जा रही है. इसमें जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 17 से उर्मिला पांडेय के निधन से उक्त पद रिक्त हो गया है, जिसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है.