दहेज के लिए विवाहिता की जला कर हत्या का प्रयास
गोपालगंज . दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति पहले पत्नी को लगातार प्रताडि़त करते रहा. जब वह घर छोड़ कर नहीं भागी, तो केरोसिन डाल कर उसे जलाने का प्रयास किया गया. घायल महिला का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. मांझा थाने के शेख परसा गांव की असगरी खातून का आरोप […]
गोपालगंज . दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति पहले पत्नी को लगातार प्रताडि़त करते रहा. जब वह घर छोड़ कर नहीं भागी, तो केरोसिन डाल कर उसे जलाने का प्रयास किया गया. घायल महिला का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. मांझा थाने के शेख परसा गांव की असगरी खातून का आरोप है कि इसकी शादी 27 दिसंबर, 2014 को गांव के ही अनवर अली के साथ हुई थी. शादी के समय एक लाख रुपये कम मिलने का अरोप लगाते हुए प्रताडि़त करने लगा. इधर,बुधवार की रात उसके शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी गयी. उसने किसी तरह घर से निकल कर शोर मचाया, तो आसपास के लोगों ने आकर उसे बचाया तथा अस्पताल में भरती कराया. पीडि़ता के बयान पर पति सहित छह लोगों को आरोपित बनाया गया है.