विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी
गोपालगंज . विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गयी है. नगर थाने के एकडेरवा गांव के महेश्वर चौबे ने मीरगंज थाने के बगही गांव के निवासी तथा एजेंट चंद्रशेखर मांझी सहित अन्य पर विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से तीन लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. […]
गोपालगंज . विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गयी है. नगर थाने के एकडेरवा गांव के महेश्वर चौबे ने मीरगंज थाने के बगही गांव के निवासी तथा एजेंट चंद्रशेखर मांझी सहित अन्य पर विदेश भेजने के नाम पर चार लोगों से तीन लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. पीडि़त का कहना है कि एजेंट ने धोखाधड़ी कर ट्यूरिस्ट बिनापुर मलयेशिया भेज दिया था, जहां नौकरी उपलब्ध नहीं थी. वे लोग किसी तरह वापस लौट कर घर आये हैं.