फुलवरिया में रोजगार शिविर लगा नाबार्ड के डीडीएम ने किया उद्घाटनफोटो 07संवाददाता, हथुआग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए भारत सरकार के सेंटआरसेटी संस्थान द्वारा सीता शरण सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, मिश्रबतरहां के तत्वावधान में रोजगार शिविर लगाया गया. उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम प्रियरंजन ने किया. शिविर में आये युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार के बारे में बताया गया. डीडीएम ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को रोजगार के लिए बैंकों द्वारा पूरी सहायता दी जायेगी. इसके लिए नाबार्ड ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि युवा कंप्यूटर, सूचना तकनीक, डेयरी उद्योग, मुरगीपालन, बकरीपालन, मधुमक्खीपालन सहित शिल्प कौशल के अनेक क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन के लिए सीताशरण एजुकेशनल ट्रस्ट, मिश्रबतरहां के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र एवं सचिव जयश्री मिश्र को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया. शिविर में अतिथियों का स्वागत समाजसेवी नरसिंह मिश्र एवं जदयू नेता राजन मिश्र ने किया. मौके पर फुलवरिया के बीइओ कुमारी मणि, नाबार्ड के डायरेक्टर जयराम शाही, सहायक प्रभारी रवींद्र द्विवेदी, मुखिया मनोज कुमार, कामेंद्र कुमार, लव कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
युवाओं को रोजगार के लिए बैंक करेगा मदद
फुलवरिया में रोजगार शिविर लगा नाबार्ड के डीडीएम ने किया उद्घाटनफोटो 07संवाददाता, हथुआग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए भारत सरकार के सेंटआरसेटी संस्थान द्वारा सीता शरण सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, मिश्रबतरहां के तत्वावधान में रोजगार शिविर लगाया गया. उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम प्रियरंजन ने किया. शिविर में आये युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है