रेडक्रॉस डे पर एएनएम की छात्राओं ने लगायी प्रदर्शनी
स्कूल में पहली बार 15 मॉडलों की लगायी गयी प्रदर्शनीप्रदर्शनी के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतफोटो 08संवाददाता, हथुआस्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में रेडक्रॉस डे पर एएनएम की छात्राओं के द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उषा किरण वर्मा, डॉ विमल कुमार, डॉ सुधीर कुमार […]
स्कूल में पहली बार 15 मॉडलों की लगायी गयी प्रदर्शनीप्रदर्शनी के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतफोटो 08संवाददाता, हथुआस्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में रेडक्रॉस डे पर एएनएम की छात्राओं के द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उषा किरण वर्मा, डॉ विमल कुमार, डॉ सुधीर कुमार थे. मुख्य अतिथि ने फ्लोरेंस नाइटिंगल के फोटो पर दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी कार्यक्रम में आंख, कान, किडनी, हार्ट, ब्रेन, कोशिका, चमड़ा सहित आदर्श अस्पताल, स्कूल, गांव, बगीचा सहित 15 मॉडलों का प्रदर्शन कुल 32 छात्राओं ने किया. एक मॉडल को दो से तीन छात्राओं ने तैयार किया था. निर्णायक मंडल ने प्रदर्शनी के बारे में उपस्थित छात्राओं से जानकारी ली. प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार मॉडल हॉस्पिटल की छात्रा अनामिका व अमृता को पुरस्कार दिया गया. वहीं, द्वितीय पुरस्कार आदर्श एएनएम स्कूल के लिए पुष्प नेहा व ट्विंकल, तृतीय पुरस्कार के लिए स्वाति व शीलम को पुरस्कृत किया गया. निर्णायक मंडल में डीएस, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. संजीव कुमार, जपाइगो के कार्यक्रम पदाधिकारी नीलम चौधरी थी. जबकि विजेताओं की घोषणा डॉ. विमल कुमार ने की. कार्यक्रम का संयोजक ट्यूटर मधुमिता शर्मा के नेतृत्व में विन्नी ने किया था.