कैंपस : कड़ी सुरक्षा में हो रही 11वीं की परीक्षा
-दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में सात सौ परीक्षार्थी दे रहा एग्जाम फोटो नं-5संवाददाता, गोपालगंजशुक्रवार को प्रत्येक परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव थे. कोई प्रश्न को आसान, तो कोई सिलेबस के अंदर का बता रहा था. ये नजारा था पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, खजुरिया का. बरौली प्रखंड सहित जिले के कई कॉलेजों में शुक्रवार […]
-दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में सात सौ परीक्षार्थी दे रहा एग्जाम फोटो नं-5संवाददाता, गोपालगंजशुक्रवार को प्रत्येक परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव थे. कोई प्रश्न को आसान, तो कोई सिलेबस के अंदर का बता रहा था. ये नजारा था पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, खजुरिया का. बरौली प्रखंड सहित जिले के कई कॉलेजों में शुक्रवार को परीक्षार्थियों ने अंगरेजी की परीक्षा दी. वहीं, नेशनल कॉलेज, बरौली में रसायन की परीक्षा ली गयी. वैसे तो अपग्रेड हाइस्कूलों में 11 वीं की आंतरिक परीक्षा हड़ताल की भेंट चढ़ गयी. लेकिन फिर भी आधा दर्जन इंटर कॉलेजों में परीक्षा ली जा रही है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज और नेशनल इंटर कॉलेज में 13 सौ से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के परीक्षा प्रभारी कामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को परीक्षा समाप्त हो जायेगी.