29 वें दिन भी धरना जारी
बैकुंठपुर. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का धरना शुक्रवार को 29 वें दिन भी जारी रहा. अपनी मांगों की आवाज बुलंद करते हुए नियोजित शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक हित में सरकारी कदम नहीं उठे तो महंगा पड़ेगा. अपनी एकता सहित अटल मांगों को दुहराया. धरना सभा में जितेंद्र प्रसाद, त्रिलोकी सिंह, चंद्रमा राय आदि थे.
बैकुंठपुर. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का धरना शुक्रवार को 29 वें दिन भी जारी रहा. अपनी मांगों की आवाज बुलंद करते हुए नियोजित शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक हित में सरकारी कदम नहीं उठे तो महंगा पड़ेगा. अपनी एकता सहित अटल मांगों को दुहराया. धरना सभा में जितेंद्र प्रसाद, त्रिलोकी सिंह, चंद्रमा राय आदि थे.