छुट्टियों ने बिगाड़ा पढ़ाई का गणित
गोपालगंज : छुट्टियों में भले ही बच्चे खूब मौज-मस्ती करते हैं. लेकिन अवकाश के बाद पढ़ाई का बोझ बढ़ जाता है. एक के बाद एक छुट्टियां होने से इस बार पढ़ाई का गणित बिगाड़ दिया है. इससे इस शैक्षणिक सत्र में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले कोर्स पूरा होने में संशय है. कोर्स पूरा न होने […]
गोपालगंज : छुट्टियों में भले ही बच्चे खूब मौज-मस्ती करते हैं. लेकिन अवकाश के बाद पढ़ाई का बोझ बढ़ जाता है. एक के बाद एक छुट्टियां होने से इस बार पढ़ाई का गणित बिगाड़ दिया है.
इससे इस शैक्षणिक सत्र में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले कोर्स पूरा होने में संशय है. कोर्स पूरा न होने से गरमी की छुट्टियों के बाद दोबारा स्कूल-कॉलेजों के खुलने पर कोर्स पूरा कराना कठिन हो जायेगा.
स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से शुरू हो जाता है. इस सत्र में एक अप्रैल को स्कूल खुलने के बाद दो, तीन व पांच को अवकाश था. इसके बाद से लगातार अवकाश पड़ रहा है, जबकि नौ मई को सरकार ने महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश घोषित कर दिया है यानी एक अप्रैल से लेकर 10 मई तक 40 दिनों के भीतर सिर्फ 22 दिन ही स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई हुई है. इसमें एक दिन ओपेन डे का शामिल है.
लगातार अवकाश होने के चलते कोर्स पूरा नहीं हो पा रहा है. रेह सेंट्रल स्कूल के प्रबंध निदेशक राजू चौबे ने बताया कि अवकाश की संख्या अधिक होती जा रही है. छुट्टियों के कारण कोर्स पूरा कराने में दिक्कत आ रही है.