पार्षद के नेतृत्व में मीरगंज नगरवासी उतरे सड़क पर
नाले के पानी सड़क पर आने से आक्रोशित हुए लोगसंवाददाता, मीरगंज/हथुआनाले के पानी से नरक बना मीरगंज नगर के राजेंद्र चौक पर लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब इलाज कराने आयी दो महिलाएं गिर पड़ीं. वार्ड पार्षद मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित लोग […]
नाले के पानी सड़क पर आने से आक्रोशित हुए लोगसंवाददाता, मीरगंज/हथुआनाले के पानी से नरक बना मीरगंज नगर के राजेंद्र चौक पर लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब इलाज कराने आयी दो महिलाएं गिर पड़ीं. वार्ड पार्षद मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित लोग इसके लिए नगर प्रशासन को जिम्मेवार ठहरा रहे थे. वार्ड पार्षद ने बताया कि वे नाले की सफाई के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष को अनेक बार सूचित कर चुके हैं, परंतु उनकी कोई नहीं सुन रहा है. वे लोगों की समस्याओं को लेकर उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नाला सफाई को लेकर कुछ लोग घृणित राजनीति कर रहे हंै. वार्ड पार्षद का कहना है कि कार्यपालक पदाधिकारी सह हथुआ के डीसीएलआर नुरूल एन ने आश्वासन दिया था कि कनीय अभियंता की देख-रेख में नाले की सफाई करायी जायेगी, परंतु कनीय अभियंता ने जान-बूझ कर इस मामले को लटका दिया. इसके कारण पूरी सड़क नाले में तब्दील हो गयी है. मौके पर कृष्णा यादव, विशाल कुमार, छोटे लाल, विसु श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह, उत्तर यादव, कृष्णा सिंह आदि उपस्थित थे. इस बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद का कहना है कि उन्होंने सफाई कर्मियों को इसका निर्देश दिया था कि वे मुख्य नाला का सफाई शीघ्र करे, परंतु अब तक ऐसा नहीं हो पाया. वे पूरे मामले को देख रहे हैं.